Vineet Tripathi | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 09 Jan 2021, 06: 35: 00 PM
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन के दौरान टीम के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ नशे में धुत दर्शक द्वारा कथित रूप से नस्लीय दुर्व्यवहार के बाद आईसीसी मैच रैफरी के समक्ष औपचारिक शिकायत दर्ज की है।
हाइलाइट्स:
- साल 2008 में ‘मंकीगेट स्कैंडल’ ने क्रिकेट की दो महाशक्तियों के संबंधों में खटास ला दी थी
- भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान ‘मंकीगेट’ मामले में हरभजन और एंड्रयू साइमंड्स शामिल थे
- सिडनी के मैदान पर ही हुआ मंकीगेट स्कैंडल, उसी मैदान पर दोबारा हुई ये कहानी
नई दिल्ली
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। सीरीज एक-एक से बराबर हो चुकी है। तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन वो हुआ जोकि आज से 13 साल पहले हुआ था। सिडनी के मैदान पर ही 2008 में ‘मंकीगेट स्कैंडल’ हुआ था और इसी मैदान पर आज फिर नस्लीय टिप्पणी का मामला सामना आया है।
इसी मैदान पर हुआ था मंकीगेट स्कैंडल
बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार सिराज को सिडनी क्रिकेट मैदान के एक स्टैंड में उपस्थित नशे में धुत एक दर्शक ने ‘मंकी’ (बंदर) कहा जिससे 2007-08 में भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के ‘मंकीगेट’ प्रकरण की याद ताजा हो गयी। बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, ‘बीसीसीआई ने अपने दो खिलाड़ियों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज से नशे में धुत एक दर्शक द्वारा दुर्व्यवहार के बाद आईसीसी मैच रैफरी डेविड बून के समक्ष औपचारिक शिकायत दर्ज की है।’
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पर नस्लीय टिप्पणी, टीम इंडिया ने दर्ज कराई शिकायत
साइमंड्स ने की थी शिकायत
दिलचस्प बात है कि मंकीगेट प्रकरण भी सिडनी टेस्ट के दौरान ही हुआ था जब एंड्रयू साइमंड्स ने दावा किया था कि हरभजन सिंह ने उन्हें कई बार बंदर कहा था। लेकिन भारतीय ऑफ स्पिनर को इस मामले की सुनवाई के बाद पाक साफ कर दिया गया था।
खिलाड़ियों के बीच चर्चा
पता चला है कि दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों, अंपायरों और सुरक्षा अधिकारियों के बीच काफी लंबी चर्चा हुई थी। इसमें कप्तान अजिंक्य रहाणे भी शामिल थे। यह घटना तब हुई जब दोनों भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान क्षेत्ररक्षण कर रहे थे।
‘मंकीगेट’ पर बोले अनिल कुंबले, तब लगा था कि हरभजन भी गलत हैं
Navbharat Cases News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
Web Title : india vs australia monkeygate scandal jasprit bumrah mohammad siraj bcci complain to icc racial comment
Hindi News from Navbharat Cases, TIL Network